याद आएंगे वो लमहे
बिताए थे जो हमने
ना होंगे हम जुदा
यही वादा था किया
हर दर्द साथ हम सहते
अपनों की तरह हम रहते
तुम लोगों से बिछड़ के
जाऊंगा मैं कहां
सारी रात जगा करते थे
क्या हुआ अगर लड़ते थे
वो पल है अब कहां
जाना है फिर वहां
हासिल करना हर मंजिल
इतना नहीं है मुश्किल
ना साथ तुम्हारा छूटे
ये दिल कभी ना टूटे
याद आएंगे वो लमहे
बिताए थे जो हमने
ना होंगे हम जुदा
यही वादा है किया
ना होंगे हम जुदा
यही वादा फिर किया।।